राजधानी के ग्रामीण थानों में पदस्थापित डेढ़ सौ जवानों को हिंदपीढ़ी में तैनात कर दिया गया है। सभी जवानों की उम्र 35 वर्ष से कम है। कम उम्र के जवानों को तैनात करने का मुख्य उद्देश यह है कि हिंदपीढ़ी इलाके में जवानों को लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है। ड्यूटी के दौरान लोगों से सख्ती दिखानी पड़ती है। इन जवानों को तैनात करने से पुलिस को लाभ होगा। बुधवार को हिंदपीढ़ी में तैनात डेढ़ सौ जवान क्वारेंटाइन हो गए थे। सभी को विस्थापित आवास में रखा गया है। कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल गुरुवार को विस्थापित आवासा जाकर जवानों का हाल देखा। हिंदपीढ़ी इलाके में गश्त करने के दौरान कोतवाली डीएसप के पास कई लोग आएं और उन्होंने अपनी अपनी परेशानी रखी। डीएसपी ने अपने जवानों से एक एक कर के लोगों की परेशानियों को दूर किया।
अगली स्टोरी