कुत्ते के काटने से एक की मौत
रनिया थाना क्षेत्र के कुल्हई कुलाहांडे गांव निवासी 60 वर्षीय विश्राम कण्डुलना की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। बताया गया कि कि विश्राम को को पिछले...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 19 Sep 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें
रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के कुल्हई कुलाहांडे गांव निवासी (60 वर्ष) विश्राम कंडुलना की मौत कुत्ते के काटने से हो गई। बताया गया कि कि विश्राम को पिछले मई महीने में कुत्ते ने काट लिया था। अंधविश्वास के कारण वह चिकित्सकों से इलाज कराने के बजाय झाड़फूंक व देहाती जड़ीबूटी से इलाज कराता रहा। परिजनों के अनुसार, विश्राम को रेबीज का संक्रमण कुछ दिनों से होने लगा था। दिनचर्या असामान्य हो गई थी। रविवार को आनन-फानन में चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।