ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीगढ़वा में राइफल, ग्रेनेड और 134 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

गढ़वा में राइफल, ग्रेनेड और 134 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने चिनिया थाना के सरकी गांव से उमेश चौधरी नामक एक व्यक्ति को सेमीऑटोमैटिक राइफल, 134 कारतूस और हैंडग्रेनेड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर...

गढ़वा में राइफल, ग्रेनेड और 134 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 11 Dec 2019 02:25 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने चिनिया थाना के सरकी गांव से उमेश चौधरी नामक एक व्यक्ति को सेमीऑटोमैटिक राइफल, 134 कारतूस और हैंडग्रेनेड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि क्षेत्र में वितन यादव और उसके सहयोगी उमेश चौधरी के पास हथियार होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर छापेमारी कर उमेश चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा।एसपी ने बताया कि वितन यादव ने चिनिया थाने के डोल गांव में दो बार फायरिंग की थी जिसमें पंकज साहू और उदय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद से वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी कि इसी बीच उसके साथी उमेश के घर आने की सूचना मिली। इसके बाद टीम बनाकर सरकी गांव में छापेमारी की गई जिसमें उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। वितन की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सदन कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान ही गुप्त सूचना मिली कि उमेश अपने घर आया हुआ है। उसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर उमेश चौधरी के सरकी गांव स्थित घर में छापेमारी की पुलिस के अनुसार उमेश और वितन चिनिया थाना क्षेत्र में दो ऑटोमेटिक राइफल लेकर घूमते थे। दोनों पर दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। यह भी मिलाएसपी ने बताया कि उमेश के पास से 134 जिंदा कारतूस के अलावा नौ नन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, एक स्वनिर्मित हैंडग्रेनेड, एक पिट्ठू, काली वर्दी और एक काला गमछा भी बरामद किया गया है। ग्रेनेड कहां से आया, इसकी जांच में जुटी पुलिसएसपी ने बताया कि किसी के पास से डेटोनेटर बरामद किया जाना बड़ी बात है। उसकी पड़ताल की जा रही है कि ऑटोमैटिक राइफल और हैंडग्रेनेड कहां से लाया गया और किसने बनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें