ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरनिया में वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों की बैठक

रनिया में वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों की बैठक

रनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को टीकाकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रशिक्षु उप समाहर्ता नवीन झा, अंचल अधिकारी सह...

रनिया में वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 30 Nov 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

रनिया। प्रतिनिधि

रनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को टीकाकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रशिक्षु उप समाहर्ता नवीन झा, अंचल अधिकारी सह वीडियो संदीप भगत, सीएचसी प्रभारी नागेश्वर मांझी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रखंड में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के बारे में अधिकारियों ने चिकित्सा प्रभारी तथा वहां पर उपस्थित सभी मेडिकल टीम से पंचायतवार जानकारी मांगी। इस दौरान अधिकारियों ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर जोर देते हुए गति प्रदान करने की बातें कही। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। गांव में कोई भी ऐसा व्यक्ति ना छूटे इसके लिए डोर टू डोर गांव में जाकर कैंप लगाकर वैक्सीन कार्यक्रम को जारी रखा जाए। अधिकारियों ने मेडिकल टीम को कोरोना वैक्सीन से सम्बन्धित कई टिप्स भी दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें