राज्यपाल को ओबीसी की समस्याओं से कराया अवगत
झारखंड में ओबीसी एकता अधिकार मंच ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। उन्होंने जातीय जनगणना, बेरोजगार युवाओं को रोजगार और रिक्त पदों की बहाली की मांग की। ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि ओबीसी समुदाय को...
रांची, वरीय संवाददाता। राज्य में जातीय जनगणना सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर ओबीसी एकता अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। मंच के प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के निर्देशानुसार केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में सदस्यों ने राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपकर ओबीसी समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया। ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना यथाशीघ्र कराने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने सहित प्रदेशभर में सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर यथाशीघ्र बहाली कराकर रिक्त पद को भरने सहित अन्य मांगों पर राज्यपाल से चर्चा की गई। गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि झारखंड प्रदेश में ओबीसी एकता अधिकार मंच द्वारा पलामू और छोटानागपुर प्रमंडल सहित पूरे प्रदेश में रथ यात्रा निकाली गई। इसके माध्यम से सरकार के खिलाफ ओबीसी परिवारों को राजनीतिक एवं शैक्षिक रूप से जागरूक करने का काम किया गया है। कहा कि मंत्रियों, विधायकों को ओबीसी की मांगों से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अबतक अधिकारों से ओबीसी वंचित हैं। राज्यपाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो मांगें हैं, इस पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।