मंडल में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, रेल परिचालन में हो सकती है समस्या
रांची रेलमंडल में 370 कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, फिल्ड में ड्यूटी करने वालों की कमी रांची रेलमंडल में दिन ब दिन कोरोना संक्रमित रेलकर्मचारियों...

रांची। संवाददाता
रांची रेलमंडल में दिन ब दिन कोरोना संक्रमित रेलकर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसके कारण रेलपरिचालन में समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी तरह संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो कर्मचारियों की कमी के कारण रेल परिचालन करना तक मुश्किल हो जाएगा। अब तक मंडल में 370 रेल कर्मचारी कोविड से प्रभावित हो चुके है। ज्यादातर ऐसे कर्मचारी प्रभावित हो रहे है, जो फिल्ड में कार्यरत है। इसमें इंजीनियरिंग विभाग, पर्सनल विभाग, ऑपरेटिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग और रेलवे सुरक्षा बल शामिल है। इस कोविड के दूसरी लहर में अब तक 13 रेल कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में रांची रेलमंडल में प्रत्येक दिन 46 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है। जिसे प्रत्येक दिन हजारों यात्रियों का भी आगमन हो रहा है। इसमें ट्रेन चलाने से लेकर टिकट काटने, चेकिंग करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए रेल कर्मचारियों को सशरीर उपस्थित होना पड़ता है। साथ ही रेलकर्मचारियों का अब तक कोविड को लेकर ड्यूटी रोस्टर तक तैयार नही है। जिसके कारण मजबूरन रेल कर्मचारी एक दूसरे के संपर्क में आ रहे है और कोविड का प्रकोप रेलकर्मचारियों और उनके परिवारों तक फैलता जा रहा हैं। इस वजह से संक्रमित रेलकर्मचारी कोविड आइसुलेशन में जाने के कारण फिल्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की किल्लत से रेलवे को रुबरु होना पड़ रहा है। परंतु अभी तक दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की संख्या कम करने व ट्रेनों के परिचालन को बंद करने को लेकर कोई कदम नही उठाया हैं। जबकि दूसरी ओर कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 29 अप्रैल तक 23 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दी है। इसमें अधिकतर ट्रेनें बिहार से जोड़ने वाली हैं।
