ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमैट्रिक और इंटरमीडिएट के त्रृटिपूर्ण परिणामों को लेकर एनएसयूआई ने जैक अध्यक्ष का किया घेराव

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के त्रृटिपूर्ण परिणामों को लेकर एनएसयूआई ने जैक अध्यक्ष का किया घेराव

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को लेकर आंदोलनरत छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश...

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के त्रृटिपूर्ण परिणामों को लेकर एनएसयूआई ने जैक अध्यक्ष का किया घेराव
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 04 Aug 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नामकुम संवाददाता

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को लेकर आंदोलनरत छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर बुधवार को कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में जैक अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिस प्रकार देश के विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा बिना परीक्षा लिए सभी छात्रों को पास कर दिया गया है। उसी प्रकार जैक बोर्ड को भी बच्चों को प्रमोट कर पास किया जाए। जैक द्वारा 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को बिना ठोस कारण के फेल कर दिया गया है, यह ज्यादती है। प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने जैक अध्यक्ष से सभी को पास करने की मांग रखी। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के संज्ञान में दिया गया है। जल्द ही छात्रहित में आवश्यक निर्णय ले लिया जाएगा। मौके पर आरुषि, आकाश, अमन, संदीप, राहुल, आतिफ, विनी और आयुष आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें