रांची। संवाददाता
रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से स्वयंसेवक टीम लीडर दीपक गुप्ता के द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल एवं मिठाई का वितरण किया गया। दीपक गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष नए वर्ष के मौके पर मरीजों में फल वितरण किया जाता है। विभिन्न कारणों से अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज नए वर्ष पर घर व परिवार के साथ नहीं रह सकते हैं, इसे समझते हुए हमलोग उनके बीच पहुंचने का प्रयास करते हैं।