Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNSS Unit of St Xavier s College Organizes Event for Disabled Children
एनएसएस स्वयंसेवकों ने विशेष बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दी

एनएसएस स्वयंसेवकों ने विशेष बच्चों को शैक्षणिक सामग्री दी

संक्षेप: रांची में संत जेवियर्स कॉलेज की एनएसएस इकाई ने क्षितिज मूक एवं वधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें स्टेशनरी सामग्री और खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। बच्चों के...

Wed, 6 Aug 2025 08:43 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से बुधवार को मुस्कान क्लासेस, कार्यक्रम के अंतर्गत निवारणपुर स्थित क्षितिज मूक एवं वधिर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताना, उन्हें आवश्यक शैक्षणिक व उपयोगी सामग्री प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास व खुशी का संचार करना था। एनएसएस स्वयंसेवकों ने बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री व खाद्य पदार्थों का वितरण किया। बच्चों की कलाई पर राखी बांधी। क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेले गए। स्वयंसेवकों ने बच्चों को पढ़ाया और उनसे संकेत भाषा को भी सीखा। कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिर्बान गुप्ता उपस्थित थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।