एनएसएस के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली
खूंटी। स्थानीय बिरसा कालेज में एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कालेज में पेंटिंग, निबंध, नाटक, देश भक्ति गीतों...
खूंटी। स्थानीय बिरसा कालेज में एनएसएस के छात्र- छात्राओं द्वारा मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी। विदित हो कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व में ही कालेज में पेंटिंग, निबंध, नाटक, सोलो एवं ग्रुप में देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता संपन्न हुई है। इस बीच मौके पर प्रोग्राम में प्रो जे किड़ो, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पुष्पा सुरीन, प्रो सीके भगत, प्रो जेबी कुजूर, राजकुमार गुप्ता, डॉ के मिंज, प्रो अनंत राम, प्रो आई कोनगाड़ी, डॉ सुधांशु शर्मा, डॉ अभिषेक, डॉ नुपुर, डॉ अस्मृता, डॉ अंजुलता, डॉ शीला, डॉ रेशमा, प्रो एस टोप्पो एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।