छात्राओं ने बस्ती में बच्चों को पढ़ाया
रांची वीमेंस कॉलेज की एनएसएस इकाई ने खास शिविर में हातमा बस्ती और सरना टोली के बच्चों के लिए बाल शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया। लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया, जहां छात्राओं ने उन्हें पढ़ाई और...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर में रविवार को हातमा बस्ती और सरना टोली के बच्चों के लिए- बाल शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने घर-घर जाकर बच्चों को एकत्रित किया। लगभग 80 बच्चों ने शिविर में भाग लिया। वहीं, कई छोटे बच्चों के परिजन उन्हें शिविर में छोड़कर गए। शिविर में बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, कलर आदि का वितरण किया गया। इसके बाद छात्राओं ने बच्चों को पढ़ना सिखाया और चित्र बनाने में उनकी सहायता की। इसके बाद बच्चों के बीच खाने-पीने का सामान भी बांटा गया।
अच्छे चित्र बनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कृत भी दिया गया। शिविर में छात्राओं ने गांव के बच्चों को नैतिक शिक्षा भी दी। उन्हें अच्छे-बुरे का भेद बताया और जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारती सिंह और हर्षिता सिन्हा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




