ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीशनिवार को स्पेशल नहीं, सामन्य कोर्ट चले

शनिवार को स्पेशल नहीं, सामन्य कोर्ट चले

शनिवार को हाईकोर्ट में विशेष बेंच के बदले सामान्य बेंच बैठाने पर वकील जोर दे रहे हैं। वकीलों का कहना है कि पिछले शनिवार को तीन खंडपीठ बैठी थी। इसमें सिर्फ वैसे आपराधिक मामलों को सूचीबद्ध किया गया था,...

शनिवार को स्पेशल नहीं, सामन्य कोर्ट चले
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 12 Sep 2017 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को हाईकोर्ट में विशेष बेंच के बदले सामान्य बेंच बैठाने पर वकील जोर दे रहे हैं। वकीलों का कहना है कि पिछले शनिवार को तीन खंडपीठ बैठी थी। इसमें सिर्फ वैसे आपराधिक मामलों को सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें अभियुक्त 11 साल से जेल में हैं। वकीलों के अनुसार सभी हियरिंग के मामले थे और काफी कम मामलों की सुनवाई ही हो सकी। वकीलों का कहना है कि शनिवार को काफी कम केस सूचीबद्ध हो रहे हैं। इसके लिए भी वकीलों को पूरा दिन कोर्ट में गुजारना पड़ा रहा है। इस कारण शनिवार को भी सामान्य दिनों की तरह कोर्ट बैठानी चाहिए। कई वकीलों ने एडवोकेट एसोसिएशन से इसकी शिकायत भी की है और बार कौंसिल को भी पत्र लिखा जाएगा।सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सभी हाईकोर्टों को लंबित आपराधिक मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए पत्र लिखा है। इसके लिए शनिवार को बेंच का गठन करने को कहा गया है। झारखंड हाईकोर्ट इस पर काम भी शुरू कर दिया है और पिछले शनिवार से बेंच का गठन कर सुनवाई शुरू कर दी है। 11 मामलों की सुनवाई पांच निष्पादितपहले शनि‌वार को हाईकोर्ट में 11 मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थे। इनमें सभी मामलों की सुनवाई की गई। पांच मामले निष्पादित किए गए। दो में आदेश सुरक्षित रखा गया और चार मामले में नई तिथि निर्धारित की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें