ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनिर्मला देवी की याचिका सुनवाई योग्य नहीं

निर्मला देवी की याचिका सुनवाई योग्य नहीं

झारखंड के राज्यसभा सांसद मोख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। दोनों के अधिवक्ताओं की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रार्थी निर्मला देवी...

निर्मला देवी की याचिका सुनवाई योग्य नहीं
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 17 May 2018 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के राज्यसभा सांसद मोख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। दोनों के अधिवक्ताओं की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रार्थी निर्मला देवी की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। निर्वाचन याचिका को वही चुनौती दे सकता है जिसने चुनाव लड़ा हो। निर्मला देवी राज्यसभा का चुनाव नहीं लड़ीं थी इस कारण वह निर्वाचन याचिका दायर नहीं कर सकती। उनकी याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। इस पर निर्मला देवी की ओर से अदालत को बताया गया कि नियमों के अनुसार मतदाता भी निर्वाचन याचिका दायर कर सकते हैं। निर्मला देवी मतदाता थीं, इस कारण वह याचिका दायर कर सकती हैं और याचिका सुनवाई योग्य है। इसके बाद अदालत ने 26 जून को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें