ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमेजबान निर्मला कॉलेज इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का ओवर ऑल चैंपियन

मेजबान निर्मला कॉलेज इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का ओवर ऑल चैंपियन

रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव-2017 का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मेजबान निर्मला कॉलेज के हिस्से आया। वहीं, पीजी विभाग दूसरे स्थान रहा। महोत्सव का समापन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक...

मेजबान निर्मला कॉलेज इंटर कॉलेज युवा महोत्सव का ओवर ऑल चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 17 Dec 2017 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

आरयू पीजी विभाग बना रनरअप, पुरस्कृत हुए सभी प्रतिस्पर्द्धाओं के विजेतारांची। प्रमुख संवाददातारांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज युवा महोत्सव-2017 का ओवरऑल चैंपियन का खिताब मेजबान निर्मला कॉलेज के हिस्से आया। वहीं, पीजी विभाग दूसरे स्थान रहा। महोत्सव का समापन शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति किस्पोट्टा आदि मौजूद थे। मौके पर, 24 प्रतिस्पद्धरओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महोत्सव में 15 कॉलेज के 453 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें विजेता रहे प्रतिभागियों से यूनिवर्सिटी की टीम बनेगी, जो जनवरी में गुवाहाटी में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में हिस्सा लेगी।

प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने सफल प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि युवा ही हमारी पूंजी हैं। युवा महोत्सव का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना है और विश्वविद्यालय का दायित्व उन्हें मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ाना हमारा दायित्व है। उन्होंने जनवरी में गुवाहाटी में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी सफल प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों की सराहना की। मौके पर सांस्कृतिक समन्वयक प्रो अजय मलकानी, डॉ कमल कुमार बोस, आयोजन सचिव डॉ ज्योति प्रसाद, ज्योति पांडेय, डॉ जेनेट एंड्रयू शॉ, डॉ ज्योत्सना एक्का, रश्मि माला साहू, डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीएस तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।

रिजल्ट से नाखुश दूसरे कॉलेजों के प्रतिभागी, पक्षपात का आरोप

निर्मला कॉलेज के ओवरऑल चैंपियन की घोषणा होते ही परिसर तालियों से गूंज उठा। दूसरे स्थान पर रांची विश्वविद्यालय का पीजी विभाग रहा। रिजल्ट की घोषणा हुई तो अन्य कॉलेजों के प्रतिभागी और विद्यार्थी नाखुश हुए। पीजी विभाग, मारवाड़ी कॉलेज, रांची कॉलेज, वीमेंस कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थी- चीटिंग-चीटिंग..., कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया। वे आरोप लगा रहे थे कि अन्य कॉलेजों की कई अच्छी प्रस्तुतियों को अनदेखा कर मेजबान निर्मला कॉलेज के प्रतिभागियों को विजेता बना दिया गया। उनका विशेष तौर पर ऐतराज स्किट और आशुभाषण में निर्मला को विजेता घोषित किए जाने पर। जब विद्यार्थियों का शोर बढ़ने लगा, तो डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने हस्तक्षेप करते हुए प्रतिभागियों को लिखित शिकायत देने के लिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिकायत सही पाई गई, तो रिजल्ट में संशोधन किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी शांत हुए। विभिन्न कॉलेजों से आए टीम मैनेजरों का भी कहना था कि विश्वविद्यालय की कल्चरल कमेटी में हर कॉलेज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, इससे भेदभाव की गुंजाइश कम रहेगी।

कॉलेजों का प्रदर्शन

निर्मला कॉलेज- शास्त्रीय नृत्य- प्रथम (डी उषा), भारतीय सुगम संगीत- तृतीय (वेरोनिका लकड़ा), लोकनृत्य/जनजातीय नृत्य- प्रथम, फोक ऑर्केस्ट्रा- प्रथम, स्पॉट फोटोग्राफी- प्रथम (ऋतु कर्मकार), स्किट- प्रथम, माइम- तृतीय, आशु भाषण- प्रथम (जिजि जॉर्ज), वाद-विवाद- प्रथम, कोलाज- द्वितीय (दीप्ति रानी तिर्की), पोस्टर मेकिंग- प्रथम (सुदीप्ता डे), क्ले मॉडलिंग- तृतीय (साक्षी सिंह), रंगोली- प्रथम (सुमित्रा किस्कू), ऑन द स्पॉट पेंटिंग- प्रथम (अंशु टोप्पो), समूह गान पाश्चात्य- तृतीय, इंस्टालेशन- प्रथम।पीजी विभाग- स्किट- तृतीय, एकांकी- प्रथम, मिमिक्री- प्रथम (मीरा सिंह), आशु भाषण- द्वितीय (मनीष कुमार), पोस्टर मेकिंग- तृतीय (कुलदीप सोरेन), क्ले मॉडलिंग- द्वितीय (कुलदीप सोरेन), रंगोली- द्वितीय (अश्विनी कुमार), कार्टूनिंग- प्रथम (कुलदीप सोरेन), इंस्टालेशन- तृतीय।मारवाड़ी कॉलेज- शास्त्रीय नृत्य- द्वितीय (सोनाली कार), स्किट- द्वितीय, माइम- प्रथम, वाद-विवाद- द्वितीय, पोस्टर मेकिंग- द्वितीय (प्रतिमा कुमारी), कार्टूनिंग- द्वितीय (प्रतिमा कुमारी)वीमेंस कॉलेज- शास्त्रीय नृत्य- तृतीय(रोहिणी कुमार), भारतीय सुगम संगीत- द्वितीय (अनुपमा कुमारी), शास्त्रीय एकल गायन- द्वितीय (अनुपमा कुमारी), पाश्चात्य एकल गायन- द्वितीय (साक्षी सिंह), कार्टूनिंग- तृतीय (महिमा खेस), ऑन द स्पॉट पेंटिंग- तृतीय (रिया मंडल), समूह गान भारतीय- द्वितीय, समूह गान पाश्चात्य- द्वितीय रांची कॉलेज- शास्त्रीय वाद्य वादन एकल- द्वितीय (कीर्ति वल्लभ), शास्त्रीय एकल गायन- प्रथम (आशीष कुमार मिश्रा), पाश्चात्य एकल गायन- प्रथम (अंकुश कुमार), स्पॉट फोटोग्राफी- तृतीय (पीएस सरथ नायर), माइम- द्वितीय, एकांकी- द्वितीय, मिमिक्री- तृतीय (अंजली पाठक), समूह गान पाश्चात्य- प्रथमयोगदा कॉलेज- भारतीय सुगम संगीत- प्रथम (रोमा सिंह) शास्त्रीय एकल गायन- तृतीय (सौमेन सस्मल), एकांकी- तृतीय, वाद-विवाद- तृतीय, क्विज- प्रथम, कोलाज- प्रथम (शुभम कुमारी), ऑन द स्पॉट पेंटिंग- द्वितीय (अमन शर्मा), समूह गान भारतीय- तृतीयगोस्सनर कॉलेज- आशु भाषण- तृतीय (कंचन कुमारी), क्विज- तृतीय, क्ले मॉडलिंग- प्रथम (गौरव पाल)आरएलएसवाई कॉलेज- शास्त्रीय वाद्य वादन एकल- तृतीय (लखन प्रसाद मुंडा), लोकनृत्य/जनजातीय नृत्य- द्वितीय, फोक ऑर्केस्ट्रा- द्वितीय, क्विज- द्वितीय, समूह गान भारतीय- प्रथमबिरसा कॉलेज खूंटी- मिमिक्री- द्वितीय (विजय प्रताप चौहान), कोलाज- तृतीय (अतुल कुमार राम), इंस्टालेशन- द्वितीय।डोरंडा कॉलेज- पाश्चात्य एकल गायन- तृतीय (ईशान गुप्ता), रंगोली- तृतीय (कुमारी ज्योति)एसएस मेमोरियल कॉलेज- शास्त्रीय वाद्य वादन एकल- प्रथम (राजीव रंजन), स्पॉट फोटोग्राफी- द्वितीय (अरमान अख्तर)सेंट जोसेफ कॉलेज तोरपा- लोकनृत्य/जनजातीय नृत्य- तृतीय।बोली विजेता टीमडी उषा, विजेता शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता, निर्मला कॉलेजयुवा महोत्सव में दूसरे कॉलेज के प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करना एक अच्छा अनुभव रहा। इससे खुद का आकलन करने में आसानी हुई। शास्त्रीय नृत्य में पहले स्थान पर रही। जीत का सिलसिला आगे भी बरकरार रखने की पूरी कोशिश होगी।जिजि जॉर्ज, विजेता आशुभाषण, निर्मला कॉलेजआशु भाषण के लिए काफी दिनों से खुद को तैयार कर रही थी। खुशी है कि अपने कॉलेज को इसमें प्रथम स्थान दिलाने में कामयाब रही। युवा महोत्सव में काफी कुछ सीखने को मिला। अब मंच पर जाने में कभी झिझक महसूस नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें