Nirmala College NSS Hosts AIDS Awareness Program to Promote Education and Prevention निर्मला कॉलेज में एड़स जागरुकता पर पोस्टर निर्माण, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNirmala College NSS Hosts AIDS Awareness Program to Promote Education and Prevention

निर्मला कॉलेज में एड़स जागरुकता पर पोस्टर निर्माण

रांची में निर्मला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में एड्स के इलाज और बचाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 3 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on
निर्मला कॉलेज में एड़स जागरुकता पर पोस्टर निर्माण

रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से मंगलवार को एड्स जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाए गए और इन पोस्टरों के जरिए समाज में जागरुकता फैलाने और खुलकर बात करने पर जोर दिया। स्वयंसेवकों ने- एड्स को छुपाना नहीं, बल्कि सही समय पर सही इलाज से उसे दूर करना और एड्स से बचने के विभिन्न उपायों, पर चर्चा की। स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति और उप-प्राचार्य डॉ सिस्टर शोभा, उपस्थित थी। संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सिस्टर सुषमा व डॉक रंजू कुमारी, ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।