ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीझारखंड के नौ मंत्री आईआईएम अहमदाबाद गये, सीखेंगे सेवा, सुशासन के प्रबंधन का गुर

झारखंड के नौ मंत्री आईआईएम अहमदाबाद गये, सीखेंगे सेवा, सुशासन के प्रबंधन का गुर

राज्य सरकार के नौ मंत्री रविवार को अहमदाबाद गए। सभी मंत्री अहमदाबाद आईआईएम में सेवा और सुशासन के प्रबंधन का गुर सीखेंगे। तीन दिनों की ट्रेनिंग में उन्हें आसपास के कई इलाकों को घुमाया जाएगा। वे 26 से...

झारखंड के नौ मंत्री आईआईएम अहमदाबाद गये, सीखेंगे सेवा, सुशासन के प्रबंधन का गुर
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 26 Jun 2017 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार के नौ मंत्री रविवार को अहमदाबाद गए। सभी मंत्री अहमदाबाद आईआईएम में सेवा और सुशासन के प्रबंधन का गुर सीखेंगे। तीन दिनों की ट्रेनिंग में उन्हें आसपास के कई इलाकों को घुमाया जाएगा। वे 26 से 28 जून तक अलग-अलग सत्र में विभिन्न क्षेत्र में प्रबंधन के बारे में जानेंगे। क्या है मामलाः पिछले दिनों आईआईएम ने मंत्री और अफसरों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग का प्रस्ताव सरकार को दिया था। प्रस्ताव के अनुसार मंत्री और आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग अहमदाबाद में होनी है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रेनिंग रांची के एटीआई में देने की योजना है। इस क्रम में मंत्रियों को आईआईएम अहमदाबाद जाने की स्वीकृति दी गई है। कौन-कौन मंत्री गएः रघुवर सरकार में मुख्यमंत्री समेत 11 सदस्य हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग नहीं लेना है। इसलिए उनका अहमदाबाद जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। कृषि मंत्री रणधीर सिंह दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त हैं। इसलिए वे नहीं गए। शेष मंत्रियों में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी, जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, श्रम मंत्री राज पालिवार, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद गए। ट्रेनिंग के साथ भ्रमण भीः मंत्रियों को सर्विस डिलीवरी ऑपरेशन प्रोसेस, मैनेजिंग पीपुल एंड एटिट्यूड फॉर सर्विस डिलीवरी, इंश्योरिंग क्वलिटी इन डिलीवरी, सिविल सर्विस एंड एडमिनिस्ट्रेशन इन डेमोक्रेसी, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म समेत आठ विषयों की ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले दिन मंत्रियों को सुशासन और लीडरशिप के बारे में बताया जाएगा। भ्रमण के लिए उन्हें ब्लाइंड स्कूल, रिवर फ्रंट, नेशनल फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन और साबरमती आश्रम समेत अन्य जगहों का भी भ्रमण कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें