ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबांग्लादेश के साहित्य सम्मेलन में भाषा-संस्कति का होगा मेलबंधन

बांग्लादेश के साहित्य सम्मेलन में भाषा-संस्कति का होगा मेलबंधन

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन और फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश की ओर से ढाका में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य सभा में भारत के 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें झारखंड के साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी भी शामिल...

बांग्लादेश के साहित्य सम्मेलन में भाषा-संस्कति का होगा मेलबंधन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 17 Dec 2017 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन और फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश की ओर से ढाका में आयोजित तीन दिवसीय साहित्य सभा में भारत के 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसमें झारखंड के साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी भी शामिल होंगे। शनिवार को इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव जयंत घोष ने कहा कि यह आयोजन बांग्लादेश की बांग्ला अकादमी में- 13-15 जनवरी को किया गया है। इसमें विभिन्न देशों के साहित्यकार हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी। समापन समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शामिल होंगे।इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड से खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव जयंत घोष, राष्ट्रीय सह सभापति गौतम भट्टाचार्य, मदन मोहन, डॉ पंपा सेन विश्वास, सुष्मित बोस,रिंकू बनर्जी, सुष्मिता पांडेय शामिल हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि इस सम्मेलन में दो देशों भाषा और संस्कृति का मेलबंधन होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक मिसाल साबित होगा। भारतीय प्रतिनिधिमंड में कवि शंख घोष, सुबोध सरकार, त्रिदीप चटर्जी, श्रीजित, विथि चट्टोपाध्याय, डॉ उषा रंजन भट्टाचार्य आदि शामिल हैं। प्रेसवार्ता में जयंत घोष, डॉ पंपा सेन विश्वास , मदन मोहन दरिपा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें