बेंगलुरु-पुणे और नई दिल्ली के लिए स्लीपर वंदेभारत चलाने का भेजा जाएगा प्रस्ताव
रांची, हटिया-बेंगलुरु, हटिया-पुणे और रांची-नई दिल्ली के बीच वंदेभारत स्लीपर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने विभिन्न जनहित मुद्दों...
रांची, वरीय संवाददाता। हटिया-बेंगलुरु भाया पेरमबूर, हटिया-पुणे भाया कल्याण पनवेल और रांची-नई दिल्ली के बीच वंदेभारत स्लीपर ट्रेन ¨चलेगी। इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ये जानकारी राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रशासन ने दी। जमशेदपुर में सोमवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची और चक्रधरपुर मंडल की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने की। इसमें राज्यसभा सांसद ने रेलवे व पैसेंजर से जुड़े विभिन्न जनहित मुद्दों को उठाया। सांसद ने बड़बिल-रांची फास्ट मेमू, रांची-न्यू गिरिडीह फास्ट मेमू भाया बरकाकाना-कोडरमा चलाने और रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बढ़ाने की बात कही। इस पर रेलवे ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में अपेक्षित स्टॉक की भारी कमी है। जब उपलब्ध हो जाएगा और वाणिज्यिक औचित्य के साथ प्रस्ताव की जांच की जाएगी। साथ ही स्टॉक सहायता के लिए बोर्ड से भी मांग की गई है। इसी क्रम में रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 से प्लेटफार्म संख्या-1 पर आने के लिए काफी पैदल चलना होता है। इसके लिए रेलवे अनुबंध पर वरिष्ठ नागरिकों, बीमार और दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।