Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNew Clubs Launched at CUJ Chemistry Department Chemical Bonding Social Media and Literary Clubs
सीयूजे के रसायन विज्ञान विभाग में तीन रचनात्मक क्लब शुरू

सीयूजे के रसायन विज्ञान विभाग में तीन रचनात्मक क्लब शुरू

संक्षेप: रांची में सीयूजे के रसायन विज्ञान विभाग में तीन नए क्लबों - रसायनिक बंधन, सोशल मीडिया क्लब और लिटरेरी क्लब की शुरुआत हुई। ये क्लब विद्यार्थियों के लिए रचनात्मकता, संवाद और दस्तावेजीकरण का नया मंच...

Tue, 23 Sep 2025 10:01 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। सीयूजे के रसायन विज्ञान विभाग में तीन नए क्लबों रसायनिक बंधन, सोशल मीडिया क्लब व लिटरेरी क्लब की शुरुआत मंगलवार को हुई। विभाग के प्राध्यापक और आईक्यूएसी निदेशक प्रो आरके डे शुभारंभ करते हुए कहा कि इनके जरिये विभाग और विद्यार्थियों के लिए रचनात्मकता, संवाद और दस्तावेजीकरण के लिए नया मंच मिल सकेगा। विभागाध्यक्ष प्रो अरुण पाढ़ी बोले, रासायनिक बंधन, क्लब विभागीय कार्यक्रमों के आयोजन और प्रबंधन का कार्य करेगा। सोशल मीडिया क्लब, विभाग की गतिविधियों को डिजिटल मंचों पर प्रभावी ढंग से पेश करेगा। वहीं, लिटरेरी क्लब विद्यार्थियों के लेख, शोध और विभागीय कार्यक्रमों का दस्तावेजीकरण करेगा, जिससे विभाग के सभी विद्यार्थियों के लेख और शोध को सभी के साथ साझा किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रासायनिक बंधन क्लब के मेंटर डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ सब्यसाची भुनिया और डॉ अरविंद लाल हैं। सोशल मीडिया क्लब के मेंटर डॉ सोमेन डे व लिटरेरी क्लब के मेंटर डॉ सिमोन वाटरे संगमा और डॉ पार्थ घोष हैं।