Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNational University of Study and Research in Law Students Conduct Survey on Rural Development in Ranchi

एलएलएम विद्यार्थियों ने गार्गी पंचायत में किया सामाजिक सर्वेक्षण

संक्षेप: रांची के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के 67 विद्यार्थियों ने गार्गी पंचायत का सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक और आर्थिक संरचना को समझना था। छात्रों...

Wed, 15 Oct 2025 07:14 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on
एलएलएम विद्यार्थियों ने गार्गी पंचायत में किया सामाजिक सर्वेक्षण

रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची के नगड़ी परिसर के एलएलएम के 67 विद्यार्थियों ने बुधवार को डॉ जीसू केतन पटनायक के नेतृत्व में जिले की गार्गी पंचायत व उसके तहत आने वाले गांवों का सर्वेक्षण किया। यह सर्वेक्षण रिसर्च मेथोडॉलजी विषय पर आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक व प्रशासनिक संरचना को समझना था। सर्वेक्षण के दौरान छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, स्वच्छता और स्थानीय शासन से जुड़े प्राथमिक आंकड़ों का संग्रह किया। उन्होंने गांवों में रह रहे लोगों से संवाद स्थापित कर उनके जीवन-स्तर, सरकारी योजनाओं की पहुंच तथा ग्रामीण विकास की वास्तविक स्थिति का अध्ययन किया।

इस शैक्षणिक गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना था, ताकि वे कानून और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में गहराई से समझ विकसित कर सकें। सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग एक विस्तृत डेवलपमेंट रिपोर्ट तैयार करने में किया जाएगा, जो ग्रामीण विकास की दिशा में नीति निर्माण के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय और कानून के सामाजिक अनुपालन की व्यावहारिक समझ विकसित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि समाज की जमीनी हकीकत को समझना ही एक सच्चे विधिक शोधकर्ता की पहचान है।