ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीराष्ट्रीय एससी-एसटी हब का सम्मेलन पांच जनवरी को

राष्ट्रीय एससी-एसटी हब का सम्मेलन पांच जनवरी को

राष्ट्रीय एससी-एसटी हब का राज्य स्तरीय सम्मेलन पांच जनवरी को होगा। इसमें सीपीएसई, उद्योग संघों और राज्य सरकार को एक मंच पर लाने तथा एसटी-एससी उद्यमियों के लिए सार्वजनिक खरीद नीति को लागू करने पर...

राष्ट्रीय एससी-एसटी हब का सम्मेलन पांच जनवरी को
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 04 Jan 2018 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय एससी-एसटी हब का राज्य स्तरीय सम्मेलन पांच जनवरी को होगा। इसमें सीपीएसई, उद्योग संघों और राज्य सरकार को एक मंच पर लाने तथा एसटी-एससी उद्यमियों के लिए सार्वजनिक खरीद नीति को लागू करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के क्षेत्रिय प्रमुख संजय रौतेला ने उद्योग भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। रौतेला ने बताया कि राष्ट्रीय एससी-एसटी हब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य एससी-एसटी को उद्योग से जोड़ना है। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन नीति लागू की गई है। यह योजना केन्द्र सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति 2012 से जुड़ी है, जिसमें कहा गया है कि केन्द्रीय मंत्रालयों, विभागों और सीपीएसई द्वारा माल और सेवाओं की कुल खरीद का 20 प्रतिशत एमएसई से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एससी-एसटी हब के उद्देश्यों को समझने के लिए सार्वजनिक खरीद नीति के कार्यान्वयन पर सभी हितधारकों के साथ संबंध विकसित करना जरूरी है। प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय एससी-एसटी हब की जमशेदपुर शाखा के प्रमुख विनोद कुमार, टीआईसीसीआई के सचिव रौशन हेम्ब्रम, रांची शाखा के अध्यक्ष जयंत टोप्पो, सचिव पवन तिर्की, अमन जॉन सोरेन, मोती कच्छप, मुन्ना टोप्पो, निरंजना हेरेज टोप्पो आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें