ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीराष्ट्रीय लोक अदालत: 16 हजार से अधिक मामले निपटे, 38 करोड़ से अधिक की राशि बंटी

राष्ट्रीय लोक अदालत: 16 हजार से अधिक मामले निपटे, 38 करोड़ से अधिक की राशि बंटी

राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को झारखंड में 16, 006 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में 38, 70, 27, 766 रुपए का वितरण किया गया। अदालतों में लंबित और अदालत पहुंचने के पहले ही कई मामलों का भी...

राष्ट्रीय लोक अदालत: 16 हजार से अधिक मामले निपटे, 38 करोड़ से अधिक की राशि बंटी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 09 Jul 2017 01:56 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को झारखंड में 16, 006 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों में 38, 70, 27, 766 रुपए का वितरण किया गया। अदालतों में लंबित और अदालत पहुंचने के पहले ही कई मामलों का भी निपटारा किया गया। हाईकोर्ट समेत राज्य की सभी अदालतों में इसका आयोजन किया गया। लोक अदालत में पारिवारिक विवाद, जमीन, बकाया भुगतान, जमीन अधिग्रहण सेवानिवृत्ति भुगतान एवं अन्य आपराधिक मामलों का निपटारा किया गया। झारखंड हाईकोर्ट में मामलों के निपटारे के लिए पांच अलग-अलग बेंच का गठन किया गया था। लोक अदालत में सीसीएल ने पांच लोगों को नियुक्ति देने पर भी सहमति जतायी। जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने इस संबंध में समझौता करा कर मामले का निपटारा किया। इसमें कई ऐसे लोग थे जो बिना कारण नौकरी से अनुपस्थित थे। बिना कारण अनुपस्थित रहने के कारण प्रबंधन ने इनकी सेवा समाप्त कर दी थी। इसके बाद से मामला कोर्ट में लंबित था। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और सीसीएल ने सेवा वापस लेने पर सहमति जताई। इसके अलावा कई लोगों के बकाया भुगतान के विवाद को सुलझा कर राशि का भुगतान कराया गया। झालसा के सदस्य सचिव एके राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत सफल रही है। हाईकोर्ट के जज भी इसमें निजी रूप से रुचि दिखा रहे हैं। विवादों को सुलझाने का यह असरदार माध्यम है। इससे कोर्ट में मामलों का बोझ कम हो रहा है और कई मामलों को कोर्ट पहुंचने से पहले ही निपटा लिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें