National Khadi Festival in Ranchi Attracts Over 25 000 Visitors and Sells Products Worth 2 25 Crores खादी मेला में रविवार को उमड़ी भीड़, 25 हजार से अधिक लोग पहुंचे, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNational Khadi Festival in Ranchi Attracts Over 25 000 Visitors and Sells Products Worth 2 25 Crores

खादी मेला में रविवार को उमड़ी भीड़, 25 हजार से अधिक लोग पहुंचे

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय खादी महोत्सव में रविवार को 25 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। महोत्सव में विभिन्न प्रदर्शनी, हस्तशिल्प, और स्थानीय उत्पादों की बिक्री हुई। बुजुर्गों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on
खादी मेला में रविवार को उमड़ी भीड़, 25 हजार से अधिक लोग पहुंचे

रांची, संवाददाता। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय खादी महोत्सव रविवार को गुलजार रहा। रविवार को 25 हजार से अधिक लोगों ने मेले का भ्रमण किया। खरीदारी भी की। एनसीसी के 2 झारखंड एयर विंग के कैडेट द्वारा महोत्सव का परिभ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि कोकून से रेशमी वस्त्र बनने, लाह से चूड़ी बनने और पुनी से सूती वस्त्र एवं कोकून से रेशमी वस्त्र तथा रेशमी वस्त्र से परिधान बनने की प्रदर्शनी लगाई गई। साबरमती आश्रम देखने योग्य था। चाक पर मिट्टी का बर्तन बनाना अद्भुत अनुभव रहा। हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय के स्टॉल पर भागलपुर, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के हैंडलूम के कपड़े एवं ब्लॉक प्रिंटिंग की साड़ी, सूट, दुपट्टा ,फैब्रिक इत्यादि के स्टाल में महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

टेराकोटा ज्वेलरी, टेराकोटा हैंगिंग बैल की खूब हो रही बिक्री

महोत्सव में पूर्व निर्धारित सभी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहे, परंतु महोत्सव घूमने के लिए आगंतुकों में उत्साह की कोई कमी नहीं है। झारखंड माटी कला बोर्ड के स्टाल में मिट्टी के आकर्षण बर्तन, टेराकोटा ज्वेलरी, टेराकोटा हैंगिंग बेल आदि की बिक्री भी खूब हो रही है। महोत्सव में बुजुर्गों के लिए मेला घूमने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। महोत्सव परिसर में शिशुओं को स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था होने से माता को बहुत सुविधा हुई है। अभिभावक विभा ने बताया कि बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। महोत्सव में आए अन्य लोगों ने भी महोत्सव की व्यवस्था को सराहा है। महोत्सव परिसर में चलंत एटीएम की भी व्यवस्था है। महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योगि उत्पादों के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की बिक्री लगभग सवा दो करोड रुपए की रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।