ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

रांची। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खनन के प्रमुख एस मिश्रा ने वर्चुअल मोड के माध्यम से...

एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 01 Nov 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय रांची में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खनन के प्रमुख एस मिश्रा ने वर्चुअल मोड के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिसमें कोविड 19 दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारी शामिल हुए।

सरदार वल्लभभाई पटेल को कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। एस मिश्रा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्र-निर्माण के लिए असाधारण समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनकी यह अवधारणा राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें