सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि दवा
कर्रा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत बीएलटीएफ की बैठक हुई। 15 सितंबर को सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को टैबलेट खिलाने का निर्णय लिया गया है। 14...

कर्रा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्रा की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई। इसमें सभी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर को सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों को टैबलेट खिलाया जाएगा। साथ ही सभी नीजी विद्यालयों के बच्चों को भी इस अभियान का लाभ दिया जाएगा। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को बताया जाए कि सभी घर से खाना खाकर ही विद्यालय आएं। इसके लिए 14 सितम्बर को सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर बताया गया कि उक्त तिथि में जो बच्चे किसी कारणवश छुट जातें हैं, तो उन्हें 19 सितम्बर को मॉप आप राउंड में शामिल कराना है। इसमें जो बच्चे विद्यालय में नहीं है उन्हें भी शामिल किया जाना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य को पूरा करना है। इसके लिए 12 एवं 13 सितम्बर को प्रखंड स्तर पर शिक्षक एवं सेविकाओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। मौके पर जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




