Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीNathaniel Bhengara becomes the new village head of Maluti

नथनियल भेंगरा बने मालुटी के नए ग्रामप्रधान

अड़की प्रखंड अंतर्गत मदहातू पंचायत के मालुटी गांव का नया ग्रामप्रधान नथनियल भेंगरा को चुना गया है। बता दें कि मालुटी के ग्रामप्रधान गिदी भेंगरा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 Aug 2024 08:00 PM
share Share

अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड अंतर्गत मदहातू पंचायत के मालुटी गांव का नया ग्रामप्रधान नथनियल भेंगरा को चुना गया है। बता दें कि मालुटी के ग्रामप्रधान गिदी भेंगरा और उनकी पत्नी सेतेंग भेंगरा की मौत दो वर्ष पूर्व एक साथ सड़क दुर्घटना में हो गई थी। ग्रामप्रधान के नहीं होने के कारण गांव के विकास कार्य बाधित थे। इस कारण ग्रामसभा ने एक बैठक कर भूतपूर्व ग्रामप्रधान गिदी भेंगरा के छोटे भाई नथनियल भेंगरा को नया ग्रामप्रधान चुना है।
नहीं मिला मुआवजा:

ग्रामसभा में दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार हुए ग्रामप्रधान दम्पत्ति को किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मृतक दम्पत्ति के आश्रितों को जल्द मुआवजा देने की मांग की गई। बता दें कि मृतक गिदी भेंगरा दम्पत्ति के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनका कोई सहारा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें