ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहथियार आपूर्ति में नगा नेता पर एनआईए जांच शुरू

हथियार आपूर्ति में नगा नेता पर एनआईए जांच शुरू

झारखंड-बिहार में उग्रवादियों को विदेशी हथियारों की आपूर्ति के आरोपित नगा नेता आखान सांगथम उर्फ निखान सांगथम के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने सांगथम के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया...

हथियार आपूर्ति में नगा नेता पर एनआईए जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 16 Mar 2019 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड-बिहार में उग्रवादियों को विदेशी हथियारों की आपूर्ति के आरोपित नगा नेता आखान सांगथम उर्फ निखान सांगथम के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने सांगथम के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। सांगथाम नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड(आई-एम) से जुड़ा हुआ बताया जाता है। फरवरी में आर्म्स तस्करों की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ था। पूर्व में गिरफ्तार सूरज कुमार ने खुलासा किया था कि झारखंड बिहार के कई हाईप्रोफाइल लोगों का आर्म्स लाइसेंस भी उसने नगालैंड से फर्जी कागजात के जरिए बनाया है।किन संगठनों ने खरीदे हैं हथियार : इस गिरोह से सर्वाधिक हथियार झारखंड के पीएलएफआई उग्रवादियों ने खरीदी है। पीएलएफआई के पास से खूंटी में विदेशी हथियार की बरामदगी भी हुई है। पुलिस के मुताबिक, विदेशी हथियारों की खरीदारी टीपीसी और नक्सलियों ने भी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें