
मास में नाबार्ड का तीन दिनी प्रशिक्षण का उद्घाटन
संक्षेप: नाबार्ड ने अनगड़ा के धुरलेटा गांव में तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें 70 किसान शामिल हुए। नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने ग्रामीण किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाओं...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। मास संस्थान लालगढ़ में नाबार्ड द्वारा फार्म सेक्टर प्रमोशन फंड के तहत तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण में धुरलेटा गांव के 70 किसान शामिल हुए। गौतम कुमार सिंह ने कहा कि दूरदराज के ग्रामीण किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नाबार्ड कई योजनाएं चला रही है। नाबार्ड किसान उत्पादक समूह को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद करती है। खेती को उच्च स्तरीय आयाम देकर आत्मनिर्भर बनाती है। उन्होंने मास संस्थान के कार्यों की सराहना की। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक गौरव कुमार ने नाबार्ड के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

मास संस्थान के सचिव विजय भरत ने कहा कि अनगड़ा प्रखंड के धुरलेटा गांव में नींबू और सहजन की खेती से अवगत कराया। सहायक प्रबंधक शालिनी ने भी किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर उषा मार्टिन के विद्यार्थी, संस्थान के कृषि विशेषज्ञ यदुनंदन पाठक, मदन महतो, संदीप कुमार, अर्जुन महतो, पवन कुमार, अंबुज बेदिया, प्रकाश, जोगिंदर उरांव और शुभम लोहरा आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




