Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNABARD Launches Three-Day Training Program for Farmers in Dhurleta Village
 मास में नाबार्ड का तीन दिनी प्रशिक्षण का उद्घाटन

मास में नाबार्ड का तीन दिनी प्रशिक्षण का उद्घाटन

संक्षेप: नाबार्ड ने अनगड़ा के धुरलेटा गांव में तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें 70 किसान शामिल हुए। नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने ग्रामीण किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाओं...

Tue, 1 July 2025 05:11 AMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। मास संस्थान लालगढ़ में नाबार्ड द्वारा फार्म सेक्टर प्रमोशन फंड के तहत तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण में धुरलेटा गांव के 70 किसान शामिल हुए। गौतम कुमार सिंह ने कहा कि दूरदराज के ग्रामीण किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नाबार्ड कई योजनाएं चला रही है। नाबार्ड किसान उत्पादक समूह को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद करती है। खेती को उच्च स्तरीय आयाम देकर आत्मनिर्भर बनाती है। उन्होंने मास संस्थान के कार्यों की सराहना की। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक गौरव कुमार ने नाबार्ड के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मास संस्थान के सचिव विजय भरत ने कहा कि अनगड़ा प्रखंड के धुरलेटा गांव में नींबू और सहजन की खेती से अवगत कराया। सहायक प्रबंधक शालिनी ने भी किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर उषा मार्टिन के विद्यार्थी, संस्थान के कृषि विशेषज्ञ यदुनंदन पाठक, मदन महतो, संदीप कुमार, अर्जुन महतो, पवन कुमार, अंबुज बेदिया, प्रकाश, जोगिंदर उरांव और शुभम लोहरा आदि मौजूद थे।