ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमेरी दादी की प्रेरणा से सफलता की मंजिल पहुंचा : अंश

मेरी दादी की प्रेरणा से सफलता की मंजिल पहुंचा : अंश

डीपीएस रांची के अंश मक्कर ने 12वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस सफलता का मूल मुझे दादी से मिली...

मेरी दादी की प्रेरणा से सफलता की मंजिल पहुंचा : अंश
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 13 Jul 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

डीपीएस रांची के अंश मक्कर ने 12वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस सफलता का मूल मुझे दादी से मिली थी। जब भी मेरा रिजल्ट आता था, तब वह सभी को फोन कर बताती थी। 12वीं में मैं जब गया तब 26 मई को दादी का देहांत हो गया। मैं काफी टूट गया था, लेकिन उनकी बातों को याद कर मेरा विश्वास फिर से जगा। दादी का सपना था कि मैं 12वीं में टॉप करूं। मैंने मेहनत की और उनका आशीर्वाद रहा। दादी मां का मुझ पर जो भरोसा था वह मुझे हमेशा मोटिवेट करता था। अंश ने कहा कि अच्छी सफलता के लिए जरूरी नहीं कि आप घंटों पढ़ाई करें। मुझे लगता है पढ़ाई योजना बनाकर करनी चाहिए। एक तय लक्ष्य होना चाहिए प्रतिदिन और प्रतिमाह का, जिससे आप खुद का आकलन भी कर सकते हैं। मैंने ऐसा ही किया। परिवार के सभी लोग काफी सहयोग देते रहे, जिससे कि मैं किसी तरह के दबाव में नहीं आया। जब भी रात में पढ़ाई करता था, मां भी साथ में जगी रहती थी। मैं अन्य छात्रों से यही कहूंगा कि वे पढ़ाई का प्रेशर न लें, नहीं तो मेहनत की दिशा बदल जाएगी। अंश आईआईटी की तैयारी में लगे हैं। आईआईटी में अच्छा स्कोर करना ही पहली प्राथमिकता है। उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां हाउसवाइफ हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें