Munda Sabha Demands Carbon Dating for Archaeological Findings in Sutiamb Garh सुतियाम्बे में प्राप्त अवशेषों की कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच करने की मांग, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMunda Sabha Demands Carbon Dating for Archaeological Findings in Sutiamb Garh

सुतियाम्बे में प्राप्त अवशेषों की कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच करने की मांग

फोटो : दिनेश रांची, वरीय संवाददाता। मुंडा सभा ने सुतियाम्बे गढ़ से प्राप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 28 Aug 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
सुतियाम्बे में प्राप्त अवशेषों की कार्बन डेटिंग पद्धति से जांच करने की मांग

रांची, वरीय संवाददाता। मुंडा सभा ने सुतियाम्बे गढ़ से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों की जांच कार्बन डेटिंग पद्धति से करने की मांग की है। इस संबंध में गुरुवार को मुंडा सभा के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान की उपनिदेशक मोनिका रानी टूटी और पुरातत्व विभाग रांची की अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ करवी शाहा से मुलाकात की। सभा के महासचिव बिलकन डांग ने बताया कि अवशेषों की जांच करना बेहद जरूरी है, ताकि यह पता चल पाएगा कि मुंडाओं का इतिहास कब से रहा है। साथ ही सुतियाम्बेगढ़ का और अधिक ऐतिहासिक प्रमाणिक दस्तावेज तैयार करने में मदद मिल पाएगी।

इस पर डॉ करवी ने कहा कि टीआरआई से जानकारी प्राप्त कर इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मुंडा सभा के अध्यक्ष नवीन मुंडू, टीआरआई के पूर्व सहायक निदेशक सोम सिंह मुंडा और सोन समद शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।