रांची। वरीय संवाददाता
पहाड़ी बाबा को शिवभक्तों की ओर से चढ़ावा में 9.12 लाख रुपए से अधिक मिले। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए परिवार के सदस्यों के साथ आए भक्तों ने दान पात्र में चढ़ावा भेंट किया था। इसमें भारतीय मुद्रा के अलावा नेपाल और सिंगापुर की मुद्राएं भी शामिल हैं। रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति की ओर से रविवार को दिन में मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में दान पात्र खोले गए। मंदिर विकास समिति के सचिव सह कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि दान पात्रों में मिले चढ़ावा की गणना के बाद नौ लाख 12 हजार 910 रुपए मिले हैं। इसमें पांच लाख 55 हजार 510 रुपए और तीन लाख 57 हजार चार सौ रुपए के सिक्के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चढ़ावा मद में मिले रुपयों की गिनती में मंदिर कमेटी के सदस्य आनन्द गाड़ोदिया,मदन पारिक,नितेश लोहिया,मुकेश कुमार,राजीव रश्मिकांत,सुशील लाल,संदीप कुमार और अन्य शामिल थे।