मासिक लोक अदालत में 7.93 लाख रुपए का सेटलमेंट किया गया
खूंटी में आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 26 मामलों का निष्पादन किया गया और 7.93 लाख रुपये का सेटलमेंट हुआ। इस मौके पर विभिन्न बेंचों ने लंबित और प्री-लिटिगेशन मामलों को सुलझाया। एमएसीटी केस में पीड़ित...
खूंटी, प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान मासिक लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल चार बेंचों का गठन न्यायालय में लंबित मामलों और प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए किया गया। उक्त लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले एनआईएक्ट के मामले बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में उक्त बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 26 मामले का निष्पादन किया गया। साथ ही सात लाख 93 हजार 709 रुपये का सेटलमेंट किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार के द्वारा एमएसीटी केस नम्बर 12/2021 में 7 लाख 60 हजार रुपये का चेक भी पीड़ित को प्रदान किया गया। मौके पर प्रथम बेंच में जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्रति प्राची मिश्रा, पैनल अधिवक्ता प्रेम प्रकाश गुरु, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक, एवं कविता कुमारी, तृतीय बेंच में एसडीजेएम विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप तथा चतुर्थ बेंच में अस्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह एवं सदस्य मधु चंदा रजक एवं पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।