ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमनी लाउंड्रिंग मामला : दोषी करार एनोस के सजा का ऐलान 15 अप्रैल को

मनी लाउंड्रिंग मामला : दोषी करार एनोस के सजा का ऐलान 15 अप्रैल को

रांची। संवाददाता Money laundering case: conviction announces conviction of 15 April Money laundering case: conviction announces conviction of 15 April

मनी लाउंड्रिंग मामला : दोषी करार एनोस के सजा का ऐलान 15 अप्रैल को
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 01 Apr 2020 02:39 AM
ऐप पर पढ़ें

मनी लाउंड्रिंग मामले में दोषी करार पूर्व मंत्री एनोस एक्का की सजा के बिन्दु पर सुनवाई की नयी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गयी है। सुनवाई पश्चात अदालत सजा का ऐलान करेगी।

दोषी पाये जाने के अदालत ने मंगलवार की तारीख सजा के लिए निर्धारित की थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण एनोस के सजा का ऐलान नहीं हो सका।

ईडी की विशेष अदालत ने 20.31 करोड़ रुपए के मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में 21 मार्च को दोषी करार दिया था। साथ ही सजा के बिन्दु पर सुनवाई के लिए 31 मार्च की तारीख निर्धारित की थी। जानकारी हो कि एनोस एक्का आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के आरोप में सजायाफ्ता हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते 25 फरवरी को दोषी पाकर सात साल कैद की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया था। तब से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें