Modi s 75th Birthday Celebrated with Service Events in Ranchi राजनीति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा : सेठ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsModi s 75th Birthday Celebrated with Service Events in Ranchi

राजनीति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा : सेठ

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संजय सेठ के आवास पर हुए कई कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करें हर नागरिक

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 18 Sep 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
राजनीति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा : सेठ

रांची। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रांची में रक्षा राज्य मंत्री व सांसद संजय सेठ के आवास पर कई कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत हवन अनुष्ठान से हुई, जिसमें प्रधानमंत्री के दीर्घायु और सफल जीवन की कामना की गई। इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदैव राजनीति को सेवा का माध्यम बनाने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा होना चाहिए और इसी भाव के साथ यह आयोजन किया गया। उन्होंने जोर दिया कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

इसके बाद 75 पौंड का केक उपस्थित लोगों के बीच बांटा गया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 75 भूतपूर्व सैनिकों, 75 सफाईकर्मियों, 75 पैरामेडिकल स्टाफ, 75 नर्सों और 75 अखबार विक्रेता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। नि:शुल्क न्यूरोपैथी शिविर भी लगाया गया, जिसमें पारंपरिक विधियों से उपचार किया गया। 75 स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम रांची लोकसभा क्षेत्र में 75 स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में 25 हजार जूट बैग और जरूरतमंदों के बीच 25 हजार छातों का वितरण किया गया। सभी परिवारों को पारिवारिक सुरक्षा लॉग बुक उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू की गई। योग को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार योग मैट और क्षेत्र को 3000 सोलर स्ट्रीट लाइट की सौगात दी गई। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अरुण उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू, ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष धीरज महतो, डॉ. संजय, डॉ. अनुज, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, मुकेश काबरा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।