
बुढ़मू सीएचसी से मोबाइल चोरी, सीसीटीवी कैद
संक्षेप: बुढ़मू के सीएचसी में शनिवार रात एक मोबाइल चोरी हो गया। 108 पर कार्यरत मनोज कुमार दांगी ने मोबाइल चार्ज पर लगाकर सो गए थे। एक व्यक्ति ने मोबाइल चुरा लिया, जो सीसीटीवी में कैद हो गया। सीएचसी कर्मचारियों...
बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीएचसी में चार्ज पर लगाए गए मोबाइल को चुरा लिया। घटना शनिवार की रात में पौने तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार, 108 में कार्यरत मनोज कुमार दांगी ने रात में एक मरीज को लाने के बाद सीएचसी में मोबाइल चार्ज पर लगाकर सोने चले गए थे। कुछ देर में एक व्यक्ति आया और मोबाइल चुरा ले गया और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद सीएचसी कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए चोर को पकड़कर बुढ़मू पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की निशानदेही पर रातू थाना क्षेत्र के मलमाड़ू चौक से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया।
पकड़ा गया आरोपी बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव का निवासी है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




