ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीगायब रहने वाले शिक्षकों का निकाला जाएगा मोबाइल लोकेशन

गायब रहने वाले शिक्षकों का निकाला जाएगा मोबाइल लोकेशन

कोविड काल के दौरान जब स्कूल बंद हैं। इसका फायदा उठाते हुए कई शिक्षक ऐसे हैं, जो मुख्यालय छोड़कर महीनों अन्यत्र रह रहे हैं। यह मामला जब डीसी शशि रंजन...

गायब रहने वाले शिक्षकों का निकाला जाएगा मोबाइल लोकेशन
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 31 Jul 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी। संवाददाता

कोविड काल के दौरान जब स्कूल बंद हैं। इसका फायदा उठाते हुए कई शिक्षक ऐसे हैं, जो मुख्यालय छोड़कर महीनों अन्यत्र रह रहे हैं। यह मामला जब डीसी शशि रंजन के संज्ञान में आया, तब उन्होंने इसे गंभीरता से लिया।

डीसी ने कहा कि इसकी जांच होगी। उन्होंने अपर समाहर्ता अरविंद कुमार को निर्देश दिया कि वे ऐसे शिक्षकों का मोबाइल लोकेशन निकलवाएं और गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जाए।

बता दें कि कोविड काल के दौरान जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन अभियान की सफलता में शिक्षकों की जिम्मेदारी तय की थी, लेकिन कई शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के बजाय मुख्यालय में रहने के बजाय अपने घर या अन्यत्र चले गए। चूकि बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम इस वक्त स्कूलों में नहीं है, तो इसका फायदा ऐसे शिक्षकों को मिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें