विधायक ने किया चार किमी लंबी सड़क का शिलान्यास
रनिया प्रखंड के टंगरकेला बाजार टांड़ से कुलाहाण्डेद भाया कुलहए तक साढ़े चार किलोमीटर पथ का शिलान्यास शनिवार को तोरपा विधायक कोचे मुंडा के द्वारा...

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के टंगरकेला बाजार टांड़ से कुलाहाण्डेद भाया कुलहए तक साढ़े चार किलोमीटर पथ का शिलान्यास शनिवार को तोरपा विधायक कोचे मुंडा के द्वारा किया गया। विदित हो कि लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक कोचे मुण्डा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास का द्वार अच्छी सड़कों के माध्यम से है। अच्छी सड़कों के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी विभागीय अभियंता, संवेदक एवं ग्रामीणों की है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई सड़कों का निर्माण काफी पहले ही हो जाना चाहिए था। लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा अनुशंसा नहीं किया गया, जो काफी दुखद है। हेमंत सरकार केंद्र के द्वारा दिए जाने वाले राशि का गलत इस्तेमाल कर रही है। जल जंगल और जमीन बचाने के बजाय बेचने का काम कर रही है। कई स्थानों पर नदी से बालू गायब हो रहे हैं, लेकिन विधानसभा में इस विषय पर किसी प्रकार का चर्चा वर्तमान सरकार नहीं करना चाहती है। शिलान्यास से पूर्व ग्रामीणों द्वारा विधायक का स्वागत पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। इस दौरान मौके पर आरईओ के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार झा, कनीय अभियंता प्रवीण कुमार, जिप सदस्य वीरेन कंडुलना, संवेदक बुद्धेश्वर गोप समेत क्षेत्र के ग्रामीण एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।