नाबालिग ने फांसी लगा आत्महत्या की
थाना क्षेत्र के आनंदमयीनगर निवासी एलआईसी एजेंट दीपक सिंह के घर पर दाई का काम करने वाली नाबालिग मनीषा कुमारी (14 वर्ष) ने गुरुवार रात आठ बजे घर में...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आनंदमयीनगर निवासी एलआईसी एजेंट दीपक सिंह के घर पर दाई का काम करने वाली नाबालिग मनीषा कुमारी (14 वर्ष) ने गुरुवार रात आठ बजे घर में पंखा के रॉड में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, दीपक सिंह गुरुवार को रात आठ बजे देखा कि मनीषा पंखा के रॉड के सहारे फंदे पर लटकी है। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना उन्होंने सुबह रातू पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने रमेश उरांव गुमला के घाघरा के रहनेवाले हैं। रातू थानेदार ने कहा कि लड़की दीपक सिंह के यहां काम करती थी। अभी कुछ लिखकर नहीं दिया गया है। जब थाना में लिखकर दिया जाएगा, तो कार्रवाई की जाएगी।