ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों का धरना 10 को

डीईओ कार्यालय में शिक्षकों का धरना 10 को

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ 10 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना देगा। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी...

डीईओ कार्यालय में शिक्षकों का धरना 10 को
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 05 Feb 2018 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ 10 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना देगा। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता के कारण शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति का लाभ नहीं मिला है। सेवानिवृत्त शिक्षकों को 'पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम' का लाभ प्रत्येक माह दिया जाए, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि एवं नियमित वेतन भुगतान, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों को लंबित एसीपी-एमएसीपी का लाभ देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव गंगा प्रसाद यादव, गोवर्द्धन कुमार अधिकारी, डॉ श्रीमोहन सिंह, कालीनाथ झा, नरेंद्र कुमार यादव आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें