ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीकोरोना ड्यूटी में तैनात पारा शिक्षकों को भी मिले एक माह का अतिरिक्त मानदेय

कोरोना ड्यूटी में तैनात पारा शिक्षकों को भी मिले एक माह का अतिरिक्त मानदेय

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कमेटी के अध्यक्ष मो शकील ने कहा कि अखबारों से ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना ड्यूटी में लगे...

कोरोना ड्यूटी में तैनात पारा शिक्षकों को भी मिले एक माह का अतिरिक्त मानदेय
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 28 Apr 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। संवाददाता

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कमेटी के अध्यक्ष मो शकील ने कहा कि अखबारों से ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्साकर्मियों एवं चिकित्सकों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन/मानदेय प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की है। ऐसे में पारा शिक्षकों को क्यों भूल गयी सरकार? उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में झारखंड के पारा शिक्षकों को भी विभिन्न अस्पतालों और विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। कई पारा शिक्षक भी कोविड अस्पतालों के वार्ड में और विभिन्न स्थानों में रहकर मरीजों का देखभाल कर रहे हैं। कई तो ऐसे हैं, जो इस पाक रमजान माह में भी रोजा रखते हुए कोविड ड्यूटी को इमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं। सरकार को इनके बारे में भी सोचना चाहिए।

मो शकील ने कहा कि पारा शिक्षक अल्प मानदेय भोगी हैं। इस कार्य के लिए कोई अतिरिक्त मानदेय या भत्ता भी उन्हें नहीं मिल रहा है न ही कोई सरकारी सुविधा। यहां तक कि बार-बार मांग के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा घोषित 50 लाख का बीमा कवर भी झारखंड के पारा शिक्षकों का नहीं मिल रहा है। संघ सरकार से अपने फैसले में पुनर्विचार करते हुए प्रोत्साहन के लिए पारा शिक्षकों को भी इस फैसले में शामिल करने की मांग करता है। ऐसा नहीं किए जाने पर संघ के द्वारा कार्य का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें