जिले के सुदूरवर्ती पंचायत खटखुरा में 29 को लगेगा मेगा हेल्थ कैंप: डीसी
कभी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे रनिया प्रखंड के खटखुरा पंचायत में 29 मार्च को मेगा हेल्थ कैंप लगेगा। यह जानकारी देते हुए डीसी शशि रंजन ने बताया...

खूंटी, संवाददाता। कभी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे रनिया प्रखंड के खटखुरा पंचायत में 29 मार्च को मेगा हेल्थ कैंप लगेगा। यह जानकारी देते हुए डीसी शशि रंजन ने बताया कि शिविर में 50 से ज्यादा डॉक्टरों की टीम जिले के सुदूरवर्ती गांवों के मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में संसाधानों से लैस 10 मोबाईल मेडिकल यूनिट भी तैनात रहेंगे। अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों के माध्यम से मरीजों की जांच की जाएगी। इस शिविर में जिले के एसपी अमन कुमार, डीडीसी नितीश कुमार सिंह, एसडीएम अनिकेत सचान समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। शिविर में दांत, आंख, नाक-कान-गला, त्वचा समेत अन्य सभी रोगों का होगा इलाज। नेत्र रोगियों के बीच चश्मे का वितरण होगा। मोतियाबिंद के मरीजों की चहचान कर उनका ऑपरेशन खूंटी में किया जाएगा। इस कैंप की सफलता को लेकर खूटखूरा पंचायत की मुखिया मंजू सुरीन ने भी अपने स्तर से तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस शिविर की सफलता में सेवा वेलफेयर सोसाईटी भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएगी।
27 मार्च को गुटूहातू में मेगा कैंप व जनता दरबार
डीसी शशि रंजन ने बताया कि इससे पूर्व तोरपा प्रखंड के गुटूहातू गांव में 27 मार्च को हेल्थ कैंप सह विकास मेला का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि गुटूहातू ग्रामसभा के लोगों ने एक ही दिन में 10 बोरीबांध बनाकर सामुदायिक रूप से जल संचयन करने का नायाब नमूना पेश किया है। वे गांव में बने बोरीबांध का भी अवलोकन करेंगे।
जल संचयन के लिए डीसी करेंगे श्रमदान
22 मार्च विश्व जल दिवस को डीसी शशि रंजन बोरीबांध निर्माण में पेलौल ग्रामसभा के लोगों के साथ मिलकर श्रमदान करेंगे। नदी बचाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन, सेवा वेलफेयर सोसाईटी और ग्रामसभा पेलौल के सामुदायिक प्रयास से बनई नदी पर बोरीबांध बनाया जाएगा।