ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीएसजीएम कॉलेज की समस्याएं दूर करने की मांग

एसजीएम कॉलेज की समस्याएं दूर करने की मांग

संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक सोमवार को हुई। डॉ गणेश साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके तहत शिक्षकों व कर्मचारियों को...

एसजीएम कॉलेज की समस्याएं दूर करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रांचीTue, 06 Feb 2018 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक सोमवार को हुई। डॉ गणेश साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके तहत शिक्षकों व कर्मचारियों को एक वर्ष से वेतन भुगतान नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया गया। साथ ही पूर्व सचिव डॉ भुवनेश्वर अनुज पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच की मांग की गई। शिक्षकों ने मुद्दा उठाया कि डॉ अनुज जब सचिव थे, उस समय से कॉलेज की दो-तीन अलमारियों में ताला बंद है। इन्हें आज तक नहीं खोला गया। इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही, कॉलेज के लिए जल्द नए सचिव की नियुक्ति की मांग की गई। शिक्षकों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से जल्द कॉलेज की समस्याओं को हल करने की मांग की। बैठक में प्रो वीणा दूबे, प्रो नीतू मिंज, डॉ उषा कुमारी, डॉ मनोज कुमार, प्रो सरिता भगत समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें