ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबीआईटी के छात्र अब रहेंगे तनाव मुक्त, बढ़ेगा आत्मविश्वास

बीआईटी के छात्र अब रहेंगे तनाव मुक्त, बढ़ेगा आत्मविश्वास

बीआईटी मेसरा के छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने और तनाव दूर करने के लिए चिंतन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रोफेसर महेश चंद्रा ने पहल करते हुए कहा कि कार्यक्रम में छात्र अपने बेहतर कल जान पाएंगे। साथ ही...

बीआईटी के छात्र अब रहेंगे तनाव मुक्त, बढ़ेगा आत्मविश्वास
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 31 Aug 2017 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआईटी मेसरा के छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने और तनाव दूर करने के लिए चिंतन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रोफेसर महेश चंद्रा ने पहल करते हुए कहा कि कार्यक्रम में छात्र अपने बेहतर कल जान पाएंगे। साथ ही छात्रों को रिसर्च से जुड़ी बातें बतायी जाएंगी। विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। छात्रों को योग की भी शिक्षा दी जाएगी। उन्हें सकारात्मक चिंत संबंधी बातें बतायी जाएंगी। प्रो चंद्रा बताते हैं कि आत्मविकास संबंधी कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जीने की कला बताना है। साथ ही आत्मविश्वास बढ़ाना है। कार्यक्रम से छात्रों में तत्परता एवं रचनात्मक सोच की क्षमता का विकास होगा, ताकि वे विभिन्न परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकें। संचालन इलेक्टॉनिक्स व कम्यूनिकेशन विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ संजय कुमार करेंगे। चिंतन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। सभी तनावमुक्त जिंदगी की कल्पना कर कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। साथ ही शिक्षकों की भी अच्छी संख्या पहुंच रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें