कर्रा में खुले आसमान के नीचे बनता है एमडीएम
कर्रा प्रखंड के डुमरगड़ी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मानपुर। जहां स्कूली बच्चों को खुले आसमान के नीचे खाना पकाकर प्रत्येक दिन खिलाया जाता...

कर्रा प्रतिनिधि।
कर्रा प्रखंड के डुमरगड़ी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मानपुर। जहां स्कूली बच्चों को खुले आसमान के नीचे खाना पकाकर प्रत्येक दिन खिलाया जाता है। इस विद्यालय में रसोईघर की व्यवस्था नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजुलिका मिंज ने कहा की विद्यालय में 56 बच्चें नामांकित है। रसोई नहीं रहने के कारण रसाईकर्मी खुले में भोजन बनातीं हैं। विद्यालय में लगा चापानल और मोटर भी महीनों से खराब पड़ा है। विद्यालय के बच्चे घर से बोतलों में पानी लाकर प्यास बुझाते हैं। कुआं से पानी लाकर भोजन पकाया जाता है। प्रधानाचार्य ने कहा की चापनल का उपयोग गांव वाले भी करते हैं। शौचालय की स्थिति भी बहुत गंदी है। विद्यालय में चहारदीवारी भी नहीं है। जिसके कारण मवेशियां और कुत्ते विद्यालय के बरामदे में शौच करके गंदा कर देते हैं।