ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीमौसी बाड़ी में प्रभु दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा

मौसी बाड़ी में प्रभु दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा

जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...

जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
1/ 4जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
2/ 4जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
3/ 4जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
4/ 4जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और...
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 15 Jul 2018 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

जगन्नाथपुर के मौसी बाड़ी में रविवार को श्रद्धालुओं का पूजा-दर्शन के लिए तांता लगा रहा। रथ यात्रा के दूसरे दिन दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र की पूजा की। जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति की ओर से मौसी बाड़ी में दैनिक पूजा का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मुख्य पुजारी ब्रजभूषण नाथ मिश्रा के सान्निध्य में ब्राह्मणों ने देवता की पूजा की।

सुबह पांच बजे मौसी बाड़ी का पट खुला। छह बजे आरती, स्तुति हुई। दिन के 12 बजे प्रभु को भोग निवेदित किया गया। श्रद्धालुओं के दर्शन के बाद दिन के 12.11 बजे मौसी बाड़ी के कपाट बंद हो गए। दिन के तीन बजे कपाट आमजन के लिए फिर से खोल दिए गए। आरती के बाद रात 8.30 बजे कपाट बंद हो गए। मुख्य पुजारी ने बताया कि 22 जुलाई तक भगवान की मौसी बाड़ी में ही दैनिक पूजा होगी। भक्त इस दिन तक भगवान का दर्शन मौसी बाड़ी में ही करेंगे।

खिचड़ी और खीर भोग 22 को

न्यास समिति की ओर से 22 जुलाई को रात में भगवान को खिचड़ी और खीर का विशेष भोग निवेदित किया जाएगा। इसमें जन भागीदारी होगी। जन भागीदारी से तैयार प्रसाद का भगवान को भोग लगाया जाएगा। इसके बाद प्रसाद को भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। विशेष भोग ग्रहण करने के लिए इस दिन भक्तों की भारी भीड़ मौसी बाड़ी में एकत्र होती है।

जगन्नाथपुर मेले में भीड़ उमड़ी

रथ यात्रा के दूसरे दिन भी मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। खेल-तमाशा, सर्कस, विज्ञान कला केंद्र के अलावा तरह-तरह के झूलों का बच्चों से लेकर बड़ों तक ने आनंद उठाया। इनमें से ज्यादातर लोग वैसे थे जो भीड़ से बचने को लेकर शनिवार को रथ यात्रा के दौरान मेला घूमने नहीं आ सके थे। सड़क के दाएं छोर पर सजे मीना बाजार में हस्तशिल्प, साज-शृंगार के अलावा सजावट के सामानों की दुकानों में महिलाओं की भीड़ दिखी। खाने-पीने के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ दिखी। मीना बाजार में लोगों में खासकर युवा पीढ़ी के बीच गोदना गुदवाने को लेकर खास दिलचस्पी दिखी।

झूला और खेल-तमाशों का बच्चों ने उठाया आनंद

मेला में दिन में बच्चों की भीड़ दिखी। अवकाश का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों और दोस्तों के साथ समूह में वहां पहुंचे थे। कोई मिक्की माउस में मजे कर रहा था, तो कई बड़े झूले से मेला का नजारा ले रहे थे। ज्ञान-विज्ञान से जुड़े काउंटरों पर भी टिकट लेने वालों की भीड़ जमी हुई थी। मीना बाजार परिसर में मौत का कुआं में लोगों ने मोटरसाइकिल और कार पर कलाकारों का स्टंट देखा। तालियां बजायी।

घरेलू प्रयोग के सामान की खूब हुई बिक्री

मेले में घरेलू प्रयोग के सामान की खूब बिक्री हुई। मेला परिसर में मौसी बाड़ी के दाहिने छोर पर टेंट-तम्बूओं में 60 से अधिक दुकानें घरेलू प्रयोग के सामानों की सजी हैं। इसमें हस्त निर्मित लकड़ी के कठौता, ओखल-मूसल, लोहे की कड़ाही, छोलनी-झंझरा, लोहे का चूल्हा, हंसुआ समेत कृषि कार्य से संबंधित सामानों की खूब बिक्री हुई। इन दुकानों में महिलाओं की भीड़ अधिक दिखी। महिलाओं ने ठेकुआ तैयार करने वाले सांचा, डगरा आदि की खरीदारी सबसे ज्यादा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें