Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMassive Crowd at Itki Pandal for Ashtami Puja Traditional Rituals Observed
इटकी में मां भवानी की अलौकिक आभा के आनंद में डूबे
इटकी में मंगलवार को अष्टमी पूजा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। विशेषकर महिलाएं पंडालों में अधिक थीं। भूतपूर्व जमींदार के वंशजों ने दुर्गाबाड़ी में नवमी तिथि पर बलि देकर आदिशक्ति की पूजा...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 30 Sep 2025 07:03 PM

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पूजा पंडालों में मंगलवार को अष्टमी पूजा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से पंडालों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक दिखी। भूतपूर्व जमींदार के वशंजों ने दुर्गाबाड़ी में मंगलवार को नवमी तिथि 1.44 बजे दिन में पाठा की बलि देकर राजशाही तरीके से आदिशक्ति की आराधना की, जबकि सार्वजनिक पूजा समिति इटकी, गड़गांव दुर्गा पूजा समिति और इटकी मोड़ पूजा समिति द्वारा सात्विक परंपराओं के तहत संधि बलि पूजन किया गया। साथ ही कन्यादान पूजन के बाद बुधवार को महानवमी पाठ के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




