ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीहस्तशिल्प व खूबसूरत डिजाइनर दीये से सजा दीपावली मेला

हस्तशिल्प व खूबसूरत डिजाइनर दीये से सजा दीपावली मेला

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के दो दिवसीय दीपावली मेला की शुरुआत मंगलवार को अग्रसेन भवन में हुई। मुख्य अथिति सांसद संजय सेठ व मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने इसका...

हस्तशिल्प व खूबसूरत डिजाइनर दीये से सजा दीपावली मेला
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 16 Oct 2019 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा के दो दिवसीय दीपावली मेला की शुरुआत मंगलवार को अग्रसेन भवन में हुई। मुख्य अथिति सांसद संजय सेठ व मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। संजय सेठ ने महिला उद्यमियों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मेले में विभिन्न स्टॉलों का जायजा भी लिया।

मेले में विभिन्न प्रांतों से आई महिलाओं उद्यमियों के हस्तनिर्मित उत्पाद मुख्य आकर्षण हैं। खासकर दिवाली के खूबसूरत डिजाइनर दीये खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटती रही। इनमें नेशनल ह्यूमन राइट्स, नारी निकेतन, माहेर आश्रम में बनाए गए दियों का स्टॉल भी मौजूद है। इनकी कीमत पांच रुपए से शुरू है। फ्लोटिंग और टेराकोटा के बने चटख रंगों वाले दीये हाथोंहाथ बिके।

बंधनवार, डिजाइनर कुर्ती, राजस्थानी चूड़ा, चुंदरी, डिजाइनर साड़ी, भगवान के पोशाक, घरेलू व सजावटी सामान, हाथ से बने हुए गिफ्ट पैक, खाद्य सामग्री, इमिटेशन ज्वेलरी आदि का भी खूबसूरत संग्रह मेले में आकर्षण का केंद्र है।

मेले में कन्या भ्रूण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर भी शुरू किया गया। इसके जरिए कन्या भ्रूणों को बचाने की अपील की गई। मौके पर अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सचिव मनीषा पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता मित्तल, संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, रश्मि मालपानी, ममता गोयल, रचना केडिया, अंकिता केडिया, हेमा केजरीवाल समेत मंच की अन्य सदस्य मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें