ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरांची रेलमंडल से चलने -गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द

रांची रेलमंडल से चलने -गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द

यास समुद्री तूफान को लेकर लिया गया निर्णय रांची। संवाददाता बंगाल की खाड़ी

रांची रेलमंडल से चलने -गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 24 May 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

यास समुद्री तूफान को लेकर लिया गया निर्णय

रांची। संवाददाता

बंगाल की खाड़ी में उठ रही यास समुद्री तूफान के खतरे की संभावना को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसमें रांची रेलमंडल से चलने वाली और रांची मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 25 मई और 26 मई को रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन भी 25-26 मई को हावड़ा से बंद रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02896 रांची-हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा-रांची इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन भी 26 मई को रद्द रहेगी। इसके अलावा पूर्व में ही ट्रेन संख्या 08451 हटिया-पुरी स्पेशल ट्रेन 25-26 और ट्रेन संख्या 08452 पूरी-हटिया स्पेशल ट्रेन 25-26 और 27 मई को रद्द रखी जाने की सूचना दे दी गई हैं। इसके अलावा मुरी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 02875 पूरी-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 02876 आनंद विहार-पूरी स्पेशल ट्रेन भी 25 मई को बंद रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 मई को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन भी 26 मई को दिल्ली से रद्द रहेगी।

हटिया स्टेशन में खड़ी रहेगी बोल्डर-मिट्टी लेकर एक ट्रेन

रांची रेलमंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार के मुताबिक यास तूफान को लेकर मंडल में सर्तकता बरती जा रही हैं। ऐसे तो मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार रांची मंडल में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं है। फिर भी आपातकाल की स्थिति को निपटने के लिए हटिया स्टेशन में एक ट्रेन वैकल्पिक तौर पर खड़ी रहेंगी। जिसमें बोल्डर व मिट्टी लोड रहेगा। यदि तूफान के कारण मंडल अधीन किसी रेललाइन में कोई समस्या आती है तो इस ट्रेन को भेजकर लाइन को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें