ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजागरूकता और राहत के मोर्चे पर जूझ रहे माले विधायक

जागरूकता और राहत के मोर्चे पर जूझ रहे माले विधायक

बगोदर से भाकपा माले विधायक विनोद सिंह अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरुकता और राहत दोनों के मोर्चे पर जूझ रहे...

जागरूकता और राहत के मोर्चे पर जूझ रहे माले विधायक
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 04 Apr 2020 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बगोदर से भाकपा माले विधायक विनोद सिंह अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरुकता और राहत दोनों के मोर्चे पर जूझ रहे हैं।

बगोदर विधानसभा क्षेत्र में आ रही प्रवासियों की भारी भीड़ को समझा-बुझाकर उन्हें स्थानीय सरकारी विद्यालय या किसी सार्वजनिक स्थल पर कोरंटाइन कराने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली और दूसरे स्थानों में फंसे प्रवासियों को लगातार फोन कॉल के जरिए वहीं रहने की समझाइश दे रहे हैं।

सरकारी सहायता के साथ ही अपने निजी नेटवर्क के जरिए भी मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी चिंता लॉकडाऊन खत्म होने के बाद झारखंड की ओर बढ़ने वाले प्रवासियों की भारी भीड़ को लेकर भी है। विनोद सिंह ने बताया कि सरकार को पूरा एमएलए फंड लेकर भी रोजगार से वंचित परिवारों के खाते में कम से कम 15 लाख रुपए डालने की कोशिश करनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें