Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMajor Jagdev Nag Retires Honored by Family and Community After Years of Service
सेवानिवृत्ति के बाद जवान जगदेव का पैतृक गांव में स्वागत

सेवानिवृत्ति के बाद जवान जगदेव का पैतृक गांव में स्वागत

संक्षेप: भारतीय सेना और पुलिस में वर्षों तक सेवा देने के बाद सूबेदार मेजर जगदेव नाग ने बुधवार को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। उनके सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें परिवार और ग्रामीणों ने...

Wed, 13 Aug 2025 09:47 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

बेड़ो, प्रतिनिधि। भारतीय सेना और पुलिस में वर्षों तक देश की सेवा करने के बाद सूबेदार मेजर जगदेव नाग बुधवार को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के बाद जब वे बेड़ो-जामटोली रोड स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे तो उनका परिवार और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, इसमें उनके परिवार, रिश्तेदार और पूरा गांव शामिल हुआ। जगदेव नाग ने बताया कि उनकी सैन्य यात्रा 1982 में शुरू हुई थी। एक सूबेदार मेजर के तौर पर 1999 के कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सेवा केवल देश की सीमाओं तक सीमित नहीं थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने वर्ष 2009 में भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका में शांति सेना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्ष 2015 से वे पुलिस सेवा में सेफ वन के पद पर कार्यरत थे। सम्मान समारोह में उनकी पत्नी लीलावती देवी, पुत्र विक्की कुमार, पुत्री सुहानी कुमारी और उर्मिला, पर्मिला, सोहन बेक, दिलीप कुमार नाग, आफताब अंसारी, बीरेंद्र गोप, सुधीर महली, अनिल महतो, फुलेश्वर गोप, कुणाल तिर्की, रोकी गोप और गोविंदा मोदक समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।